दिल्ली सरकार ने क्लाउड सीडिंग के लिए आईआईटी कानपुर से किया एमओयू, पहला ट्रायल 7 अक्तूबर को

0
9c013f12e932e400cfe052775c3a2478

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में आईआईटी कानपुर के साथ क्लाउड सीडिंग के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया। मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने साेशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी साझा की। सिरसा के अनुसार, विमानों के जरिए अक्टूबर और नवंबर के महीने में बादलों की उपस्थिति अनुसार पांच ट्रायल्स किए जाएंगे। ये ट्रायल हिंडन एयरबेस से होंगे। पहला प्रयास 7 अक्तूबर से किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को डीजीसीए ने आईआईटी कानपुर को दिल्ली में क्लाउड सीडिंग की अनुमति दी थी। यह अनुमति 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक के लिए है। इससे देश में पहली बार कृत्रिम वर्षा का रास्ता खुल रहा है, जिसका उद्देश्य प्रदूषण कम करना और सर्दियों में लोगों को राहत देना है।
इससे पहले आईआईटी कानपुर को जुलाई में अनुमति मिली थी, लेकिन जुलाई में वांछित परिणाम न मिलने की संभावना के कारण ट्रायल्स नहीं हो पाया। अब इस नई समय-सीमा में पहला प्रयास 7 अक्तूबर से किया जाएगा। यह कदम दिल्ली की 24×7 सालभर चलने वाली क्लीन एयर स्ट्रैटेजी का हिस्सा है, जिसका मकसद खासकर सर्दियों में लोगों के स्वास्थ्य को प्रदूषण से बचाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *