जनता को 20 और अत्याधुनिक ऑटोमेटेड पार्किंग की सुविधाएं देगी दिल्ली सरकार : मुख्यमंत्री

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़े के तहत गुरुवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने महापौर राजा इकबाल के साथ दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा निर्मित ऑटोमेटेड पजल कार पार्किंग, श्मशान घाट, पंजाबी बाग का उद्घाटन किया। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने भारत दर्शन पार्क, पंजाबी बाग में ऑटोमेटेड पजल कार पार्किंग का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर उन्हाेंने घोषणा की कि बहुत जल्द राजधानी की जनता को 20 और अत्याधुनिक ऑटोमेटेड पार्किंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे पार्किंग की समस्या में बड़ी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पंजाबी बाग स्थित ऑटोमेटेड पजल कार पार्किंग सुविधा का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्किंग परिसर में नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोपरि रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में दिल्ली को संवारने का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर श्मशान घाट के पास इस पार्किंग का लोकार्पण करना केवल एक विकास परियोजना का उद्घाटन नहीं बल्कि असीम पुण्य और कृतज्ञता का भाव देने वाला कार्य है। सरकार का पहला वर्ष दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार को समर्पित है और आने वाले वर्षों में स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन और स्वच्छता सहित जीवन की सभी आवश्यकताओं से जुड़ी योजनाएं जनता तक पहुंचाई जाएंगी।
गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में पार्किंग की समस्या लंबे समय से झगड़ों और तनाव का कारण बन रही थी। लोग मजबूरी में अपनी गाड़ियां सड़कों पर खड़ी करते थे जिससे ट्रैफिक अव्यवस्थित होता और आए दिन विवाद खड़े होते। ऐसी स्थिति में ऑटोमेटेड पार्किंग की सुविधा आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता थी।
पिछली सरकार पर तंज कसते हुए उन्हाेंने कहा कि दिल्ली को अस्त-व्यस्त करने का कार्य पिछली सरकार ने किया और विकास कार्यों को पूरी तरह से ठप कर दिया था। दिल्ली में नई सरकार के आने के बाद विकास कार्यों को त्वरित गति मिली है और राजधानी के बुनियादी ढांचे को सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली के सभी क्षेत्रों में अत्याधुनिक पार्किंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं ताकि आम नागरिकों को राहत मिले और दिल्ली की छवि एक आधुनिक और व्यवस्थित राजधानी के रूप में और अधिक सुदृढ़ हो।
वही, दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि लगभग 31 करोड़ की लागत से बनी यह सुविधा केवल पार्किंग स्थल नहीं है, बल्कि यह तकनीक और सुशासन का संगम है। यहां अगले 10 साल तक संचालन और रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इकबाल सिंह ने कहा कि भाजपा की कार्यसंस्कृति ऐसी रही है कि जनता के लिए जो कार्य शुरू किए जाते हैं, उन्हें निश्चित समय सीमा के भीतर पूरा कर जनता को समर्पित किया जाता है।
महापौर ने कहा कि दिल्ली सरकार केवल शिलान्यास करने वाली सरकार नहीं है, बल्कि जनता को समय पर सुविधाएं सौंपने वाली सरकार है। यही कारण है कि आज एक पार्किंग का लोकार्पण किया जा रहा है और साथ ही दूसरी पार्किंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन पार्किंग परियोजनाओं से न केवल लोगों की गाड़ी खड़ी करने की समस्या दूर होगी बल्कि ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी।
इस अवसर पर दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद, पश्चिमी दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत, उपमहापौर जय भगवान यादव, स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा, निगम के नेता सदन प्रवेश वाही, स्थायी समिति के उपाध्यक्ष सुंदर तंवर, विधायक कैलाश गंगवाल, निगम पार्षद सुमन त्यागी, निगमायुक्त अश्वनी कुमार, स्थानीय नागरिक और निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
पंजाबी बाग, श्मशान घाट पार्किंग में है 225 काराें की पार्किंग क्षमता यह परियोजना 3000 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में बनी है और इसमें कुल 225 कारों की पार्किंग क्षमता है। इसे 09 मॉड्यूल में बनाया गया है, जिनमें एसयूवी और सेडान कारों के लिए अलग-अलग स्तर निर्धारित किए गए हैं। भारत दर्शन पार्क में हाेगा कार पार्किंग का निर्माण, हाेगी 188 गाड़ियों की व्यवस्था भारत दर्शन पार्क में भी अत्याधुनिक ऑटोमेटेड मल्टीलेवल पजल कार पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 31.65 करोड़ रुपये की लागत आएगी, जिसमें अगले 10 वर्षों का संचालन एवं रखरखाव भी शामिल है। यह पार्किंग लगभग 1500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनाई जा रही है। इस पार्किंग में कुल 08 मॉड्यूल होंगे, जिनमें 188 गाड़ियों की व्यवस्था होगी।