‘मेक इन इंडिया’ अभियान भारत के विनिर्माण क्षेत्र का पुनरोत्थान : पीयूष गोयल

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को भारत के विनिर्माण क्षेत्र का पुनरोत्थान बताते हुए कहा है कि भविष्य में भारत इस क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करेगा।
श्री गोयल ने गुरूवार को मेक इन इंडिया अभियान के 11 साल पूरा होने पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक पर एक पोस्ट में कहा,” अब तक, मेक इन इंडिया की कहानी पुनरुत्थान की कहानी है। आने वाले दशक आत्मनिर्भर और विकसित भारत के माध्यम से वैश्विक नेतृत्व की कहानी लिखेंगे।”
श्री गोयल ने कहा है कि उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना ने बड़े पैमाने पर निवेश और रोज़गार पैदा किए हैं, जबकि युवाओं और महिलाओं के उत्साह और ऊर्जा से प्रेरित जीवंत स्टार्टअप इकोसिस्टम ने भारत को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा नवाचार केंद्र बना दिया है।
उन्होंने कहा “यह यात्रा हमारे उद्योग, एमएसएमई, स्टार्टअप्स, उद्यमियों और स्वदेशी की भावना को अपने हृदय में धारण करने वाले प्रत्येक नागरिक के सामूहिक प्रयास से संभव हुई है।ग्यारह साल पहले, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की विनिर्माण क्षमता को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से ‘मेक इन इंडिया’ की शुरुआत की थी। आज, मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि इस दृष्टिकोण ने भारत को एक वैश्विक विनिर्माण महाशक्ति में बदल दिया है।”
वाणिज्य मंत्री ने कहा है कि इन वर्षों में, रिकॉर्ड प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रवाह, व्यापार सुगमता में व्यापक सुधार, वैश्विक स्तर पर दूसरे सबसे बड़े मोबाइल निर्माता के रूप में हमारी उन्नति, बढ़ते निर्यात और रक्षा उत्पादन का विस्तार, ये सभी दर्शाते हैं कि आज का भारत इस मार्ग पर कितना आगे बढ़ चुका है ।
उन्होंने कहा कि उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना ने बड़े पैमाने पर निवेश और रोज़गार सृजित किए हैं, जबकि हमारे युवाओं और महिलाओं के उत्साह और ऊर्जा से प्रेरित देश के जीवंत स्टार्टअप इकोसिस्टम ने भारत को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा नवाचार केंद्र बना दिया है।