पीरागढ़ी में मॉडर्न स्विचिंग सब-स्टेशन, 1170 इलेक्ट्रिक बसों को मिलेगी चार्जिंग की सुविधा

0
G1nAxo_XoAAMbyI

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में 6 मॉडर्न स्विचिंग सब-स्टेशन का उद्घाटन किया। यह सब स्टेशन दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक मजबूत बनाएंगे। इस अवसर पर परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह के साथ ऊर्जा मंत्री आशीष सूद, सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी व सांसद योगेंद्र चंदोलिया समेत उर्जा और परिवहन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
पीरागढ़ी, नांगलोई, अम्बेडकर नगर, श्रीनिवासपुरी और ओखला सेंट्रल वर्कशॉप में स्थित हैं, जो 970 इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग की सुविधा प्रदान करेंगे, जबकि टीपीडीडीएल का नरेला सब-स्टेशन 200 बसों के लिए चार्जिंग की सुविधा प्रदान करेगा। कुल मिलाकर 1170 इलेक्ट्रिक बसों को चार्जिंग की सुविधा देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारें केवल योजनाएं बनाने और प्रचार-प्रसार करने तक ही सीमित थीं। दिल्ली में पिछली सरकारें केवल काम करने का शोर मचाती थी और हर चीज का बस प्रचार करती थीं, जबकि हमारी सरकार परिणाम देने पर केंद्रित हैं।
दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली में 3000 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें पहले से ही चल रही हैं। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार उर्जा के क्षेत्र में कई स्तरों पर काम कर रही है ताकि दिल्ली की जनता को आगामी गर्मियों में लंबे-लंबे बिजली कटौतियों का सामना नहीं करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *