असोला भट्टी वाइल्डलाइफ सेंचुरी में भूपेंद्र यादव ने किया पौधारोपण

0
2025_9$largeimg25_Sep_2025_143844247

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: सेवा पर्व 2025 के अवसर पर केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को असोला भट्टी वाइल्डलाइफ सेंचुरी में पौधा लगाया। यह पौधारोपण कार्यक्रम राष्ट्रीय अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का हिस्सा है। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, केन्द्रीय मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, दिल्ली सरकार के राज्य वन विभाग के प्रतिनिधियों तथा असोला भट्टी में तैनात 132 ईको टास्क फोर्स राजपूत रेजिमेंट के जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस मौके पर भूपेंद्र यादव ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और ईटीएफ कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकृति का संरक्षण करने और समाज में पर्यावरण सुरक्षा को सामूहिक आंदोलन बनाने की आवश्यकता है। सभी को इस आंदोलन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। इस मौके पर मंत्रालय और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
कार्यक्रम का समापन सामुदायिक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों को जारी रखने की प्रतिबद्धता के साथ हुआ। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ पहल पर बल देते हुए नागरिकों को अपनी माताओं के सम्मान में पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *