भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता में टैरिफ कम करने पर सहमति बनने की संभावना

0
6d99d85074a959a5342a9ff3b4820b2b

नई दिल्‍ली{ गहरी खोज }:वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल प्रस्‍तावित व्यापार वार्ता के लिए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिका दौरे पर हैं।गोयल के साथ आधिकारिक दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल में विशेष सचिव एवं भारत के मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि भारत और अमेरिका के बीच केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अध्‍यक्षता में ये बातचीत सोमवार से ही जारी है, जिसमें टैरिफ कम करने को लेकर जल्‍द सहमति बनने की संभावना जताई गई है। दोनों देश के बीच विभिन्न स्तरों पर हो रही बातचीत में में व्यापार और गैर-व्यापार दोनों मुद्दों को शामिल किया गया है। भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर दोनों देश के अधिकारी व्यापार और गैर-व्यापार मुद्दों को लेकर विभिन्न स्तरों पर चर्चा कर रहे हैं।
वाणिज्य मंत्री की यह यात्रा हाल ही में नई दिल्ली में अमेरिकी मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच और अग्रवाल के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हुई एक दिवसीय चर्चा की पृष्ठभूमि में हो रही है। वाणिज्य मंत्रालय ने 16 सितंबर को कहा कि द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर दौरे पर आई अमेरिकी टीम के साथ दिनभर चली चर्चा सकारात्मक रही और दोनों पक्ष समझौते को शीघ्र और पारस्परिक रूप से लाभकारी रूप से संपन्न करने के लिए प्रयास करने पर सहमत हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *