जीएसटी दरों में कमी से होगा समृद्ध भारत का निर्माण : सतीश शर्मा

अमेठी{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने जगदीशपुर विकास खंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार काे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने नेक्स्ट-जेन जीएसटी सुधार लागू कर देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। यह सुधार 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद का सबसे बड़ा बदलाव है, जो नवरात्र से लागू हुआ है।
राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि अब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो दर संरचना लागू की गई है, जबकि विलासिता की वस्तुओं पर 40 प्रतिशत कर लगेगा। इस निर्णय से आम नागरिकों को राहत, व्यापारियों को पारदर्शिता और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।
मंत्री ने बताया कि दूध, पनीर, साबुन, टूथपेस्ट, बच्चों के सामान और साइकिल जैसी रोजमर्रा की जरूरतों पर कर घटाकर 5 प्रतिशत या शून्य कर दिया गया है। कृषि उपकरणों पर कर 5 प्रतिशत कर दिए जाने से ग्रामीण भारत को फायदा होगा। वहीं, स्वास्थ्य क्षेत्र में जीवन व स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी पूरी तरह हटा दिया गया है और दवाइयों व ऑक्सीजन पर कर में बड़ी कटौती की गई है। उन्होंने बताया कि गाड़ियों व बाइकों पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है, जबकि शिक्षा सामग्री जैसे कॉपी, पेंसिल और नक्शों पर अब कोई कर नहीं लगेगा। दूसरी ओर, तंबाकू, पान मसाला और कैसिनो जैसी विलासिता वस्तुओं पर कर बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है। सतीश शर्मा ने कहा कि ये सुधार न केवल आर्थिक क्रांति हैं, बल्कि हर घर की बचत को बढ़ाने और समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में बड़ा कदम हैं। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशू शुक्ला, प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, राकेश विक्रम सिंह, भवानी दत्त दीक्षित समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।