दो पत्नियों का हत्यारा गिरफ्तार, अमावस्या की रात कब्रिस्तान में शवों के साथ करता था छेड़छाड़

0
1e2dcafed0586a8f53e464a8fdcadd37

खंडवा{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के खंडवा में दो पत्नियों की हत्या करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वह कब्रिस्तान में कब्रें खोदकर शवों के साथ छेड़छाड़ करता था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मंगलवार की रात आरोपित तक पहुंची। पूछताछ में आरोपित ने कबूला है कि वह तंत्र क्रिया के लिए शवों के बाल काटता था। पुलिस ने उसके खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज किया है और अब राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बुधवार दोपहर में पुलिस कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रकार वार्ता में मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत 19 मई और 21 सितंबर को शहर के बड़ा कब्रिस्तान थाना कोतवाली में और 17 मई को थाना मोघट रोड के ग्राम सिहाड़ा में रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कब्र की मिट्टी व फर्सी हटाकर सिर व पैर की ओर से शव को निकालकर कब्र के साथ अनैतिक रूप से छेड़छाड़ कर मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया। जिस पर तीन अलग-अलग अपराध धारा 301 अज्ञात आरोपित के विरुद्ध कायम कर घटना दिनांक से थाना कोतवाली एवं थाना मोघट रोड की टीम के द्वारा आरोपित की तलाश की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी नाराजगी थी। घटना घटित करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की जा रही थी। पुलिस ने कब्रिस्तान में 13 सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। एएसपी (शहर) महेंद्र तारणेकर, सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 21 सितंबर के बाद फुटेज खंगाले गए तो शहर एवं कब्रिस्तान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया। आरोपित की पहचान 50 वर्षीय आरोपित अय्युब खान पुत्र ईस्माईल खान निवासी ग्राम मुंदवाड़ा थाना जावर के रूप में हुई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार देर रात उसे हरसूद से गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपित अय्युब खान पहले अपनी दो पत्नियों की हत्या कर चुका है। एक में वह आजीवन कारावास की सजा काट चुका है। सजा काटने के बाद उसने तीन बार कब्रिस्तान में शवों के साथ छेड़छाड़ की। छेड़छाड़ करने के लिए वह अमावस्या का दिन चुनता था, जिससे लोगों में भम्र रहे कि तांत्रिक क्रिया करने के लिए किसी हिंदू ने घटना कारित की है।
पुलिस के अनुसार आरोपित अमावस्या के दिन के समय कब्रिस्तान की रैकी कर हाल ही में दफनाई गई कब्र को चिह्नित कर रात के समय कब्रिस्तान में आकर उन्हीं कब्र की मिट्टी को हाथ से खोदकर कब्र के अंदर के शव को तांत्रिक क्रिया करने के लिए यह अपराध करता था। आरोपित ने कबूल किया कि उसने पूर्व में 19 मई को थाना कोतवाली के बड़े कब्रिस्तान में तथा सिहाड़ा में भी कब्र को खोदा था, शव के साथ छेड़छाड़ की थी। आरोपित अमावस्या का दिन इसलिए चुनता था, जिससे लोगों को भ्रम हो कि कोई हिन्दू तांत्रिक ने यह किया है। पुलिस के अनुसार आरोपित पूर्व में चोरी एवं हत्या जैसे जघन्य अपराध कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *