बचकानी हरकत से बाज आएँ मंत्री, केंद्र से मिली धनराशि की दें सही जानकारी : रणधीर शर्मा

0
6ecd56c92aa618605e4d60151b5e5248

शिमला{ गहरी खोज }: प्रदेश के उद्योग एवं संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर हैं। भाजपा विधायक और प्रदेश मीडिया प्रभारी रणधीर शर्मा ने चौहान पर झूठे आंकड़े प्रस्तुत करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मंत्री को अपनी जानकारी दुरुस्त करनी चाहिए और जनता को गुमराह करना बंद करना चाहिए।
रणधीर शर्मा ने बुधवार काे एक बयान में कहा कि हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मंत्री ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने हिमाचल को मात्र 4,253 करोड़ रुपये की सहायता दी है, जबकि विधानसभा में खुद उनकी सरकार ने अलग आंकड़े प्रस्तुत किए हैं। शर्मा ने बताया कि 2022 से 2025 के बीच केंद्र सरकार द्वारा राज्य को आपदा राहत के लिए कुल 3,250 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अतिरिक्त 2023 की आपदा के लिए 2,006 करोड़ का विशेष पैकेज और उसकी पहली किस्त के रूप में 451.44 करोड़ रुपये जारी किए गए। साथ ही 12 सितंबर 2025 को एनडीआरएफ और एनडीएमएफ के तहत क्रमशः 198 करोड़ और 10 करोड़ की एडवांस राशि दी गई।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हिमाचल दौरे के दौरान अलग से 1,500 करोड़ रुपये का पैकेज भी घोषित किया था। इस प्रकार केंद्र सरकार की कुल सहायता राशि लगभग 7,000 करोड़ रुपये बैठती है, जबकि मंत्री सिर्फ 4,350 करोड़ रुपये की बात कर रहे हैं।
रणधीर शर्मा ने 14वीं विधानसभा के नौवें सत्र और 2024 के शीतकालीन सत्र में दिए गए जवाबों का हवाला देते हुए कहा कि खुद सरकार के आंकड़ों के अनुसार, मात्र एक साल आठ महीने की अवधि में केंद्र ने हिमाचल को 23,566 करोड़ रुपये की सहायता दी है। ऐसे में सवाल उठता है कि मंत्री सदन में सही बोल रहे थे या फिर प्रेस कॉन्फ़्रेंस में। भाजपा नेता ने हर्षवर्धन चौहान से माफी मांगने की मांग की और कहा कि गलत आंकड़े देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *