समाज में सेवा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का यह प्रयास देश को और सशक्त बनाएगा : महापौर

0
3898466fe18c6f0f82a952d37cf38553

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने बुधवार को मुखर्जी नगर के मलिकपुर गांव में विशेष स्वच्छता अभियान में भाग लिया। साथ ही उन्होंने सफाई अभियान के दौरान लाेगाें से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
राजा इकबाल सिंह ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य दिल्लीवासियों में स्वच्छ एवं हरित दिल्ली के संकल्प को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि समाज में सेवा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का यह प्रयास निश्चित ही देश को और सशक्त बनाएगा। इस अभियान ने न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई, बल्कि सामुदायिक सहभागिता को भी बढ़ावा दिया।
महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से शुरू हुआ यह प्रयास समाज में सेवा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह अभियान देश को स्वच्छ और सशक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के नागरिकों के सहयोग से दिल्ली को साफ एवं सुंदर शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी को मिलकर स्वच्छ भारत मिशन को और मजबूत करना है।
महापौर ने जनता से अपील की कि स्वच्छता को अपने व्यवहार एवं आदत में शामिल करना होगा। उन्होंने कहा कि कूड़ा इधर-उधर न फेंके, कूड़ा कूड़े की गाड़ी में डालें, गीला कूड़ा हरे कूड़ेदान में एवं सूखा कूड़ा नीले कूड़ेदान में डालें। उन्होंने कहा कि इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान रख के स्वच्छता के इस यज्ञ में हम अपनी आहुति दे सकते हैं। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद एवं दिल्ली नगर निगम के साथ अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *