पीएम मोदी राजस्थान को देंगे 1.08 लाख करोड़ की सौगात, बांसवाड़ा से गुरुवार को करेंगे आगाज

- प्रधानमंत्री 2800 मेगावाट की माही-बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना की आधारशिला रखेंगे
बांसवाड़ा{ गहरी खोज }:शक्ति और साधना के प्रतीक शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को जनजाति बहुल बांसवाड़ा जिले से पूरे राज्य के लिए विकास के एक नए युग का सूत्रपात करेंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर नापला गांव में प्रधानमंत्री 1 लाख 22 हजार 441 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में से 1 लाख 8 हजार 468 करोड़ रुपये की परियोजनाएं सीधे राजस्थान से संबंधित हैं।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में जिन परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होगा, जिनमें ऊर्जा, जल संसाधन, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं। बांसवाडा के नापला, छोटी सरवन में दोपहर बारह बजे एक भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के हाथों 42 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 2800 मेगावाट की माही-बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना की आधारशिला रखी जाएगी। इसी तरह बीकानेर में 8,500 करोड़ रुपये की 590 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा 13,183 करोड़ रुपये की लागत से जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, नागौर और बीकानेर में 15.5 गीगावाट क्षमता की विद्युत प्रसारण लाइनों का शिलान्यास किया जाएगा और 11,071 करोड़ रुपये की 400 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं और 925 मेगावाट के नोख सोलर पार्क, फलोदी का लोकार्पण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यलय के अनुसार 2,365 करोड़ रूपये के ईसरदा बांध, धौलपुर लिफ्ट, बत्तीसानाला एवं अन्य सिंचाई परियोजनाओं के कार्य, 142 करोड़ रूपये के बाड़मेर जिले में 220 केवी जीएसएस व लाइन निर्माण, 226 करोड़ रूपये के डीडवाना-कुचामन में सीवरेज एवं झुंझुनूं में सीवरेज व जल प्रदाय परियोजना का कार्य, तथा 128 करोड़ रूपये के आई.टी. डवलपमेन्ट एण्ड ई-गवर्नेन्स सेन्टर (140 करोड़ रूपए) भरतपुर में आरबीएम चिकित्सालय में 250 बैडेड अस्पताल के कार्यों का भी लोकार्पण किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5,884 करोड़ रुपये की लागत से बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, दौसा, चुरू, अजमेर, भीलवाड़ा और सीकर जिलों में 15 पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और जल संसाधन विभाग की 20,833 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान 3,132 करोड़ रुपये की पीएम कुसुम-सी के तहत 895 मेगावाट के विकेंद्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्रों का शिलान्यास किया जाएगा। भरतपुर में 878 करोड़ रुपये की लागत से दो फ्लाईओवर और बनास नदी पर पुल निर्माण सहित 119 अटल प्रगति पथों, 1,758 करोड़ रुपये की लागत से बाड़मेर, अजमेर, ब्यावर, डूंगरपुर, भर्तृहरि नगर, बांसवाड़ा, राजसमंद और उदयपुर जिलों में सात सड़कों का शिलान्यास किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर-दिल्ली कैंट और जोधपुर-दिल्ली कैंट के बीच दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और उदयपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा इसके अलावा, 15,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।