छात्राओं से अभद्रता और यौन शोषण का आरोपित स्वामी चैतन्यनंद फरार

0
73a8fe975bf2bc8e5e187bc5ca74e0a1

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज नॉर्थ थाना क्षेत्र में स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती उर्फ डॉ. पार्थ सारथी पर गंभीर आरोप लगे हैं। श्री शृंगेरी मठ एवं उसकी संपत्तियों के प्रशासक पी.ए. मुरली की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जिसके बाद से स्वामी लगातार फरार चल रहा है। आरोप है कि स्वामी ने श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप पर पढ़ रही छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न और अभद्रता की। पुलिस जांच में 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए। जिनमें से 17 ने बताया कि स्वामी उनसे अभद्रता करता था, व्हाट्सएप, एसएमएस पर अश्लील संदेश भेजता था और जबरन शारीरिक संपर्क बनाता था। पीड़ित छात्राओं का आरोप है कि संस्थान की कुछ महिला फैकल्टी और प्रशासनिक अधिकारी उन्हें दबाव डालकर स्वामी की बात मानने को मजबूर करते थे।
शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। कई बार छापेमारी के बावजूद स्वामी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। 16 पीड़िताओं के बयान अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने धारा 183 बीएनएसएस के तहत दर्ज कराए गए हैं।
फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट वाली कार बरामद जांच के दौरान पुलिस को संस्थान के बेसमेंट से एक वॉल्वो कार मिली, जिस पर फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट (39 UN 1) लगी हुई थी। यह गाड़ी स्वामी चैतन्यनंद ही उपयोग करता था। इस मामले में पुलिस ने अलग से एफआईआर दर्ज कर गाड़ी को जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि स्वामी लगातार फरार है और गिरफ्तारी से बच रहा है। उसकी तलाश में दिल्ली पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *