मुठभेड़ में एटा का इनामिया गैगस्टर गिरफ्तार, गोली लगी

0
438aeae0b604973f73b17ef5433793da

फिरोजाबाद{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद स्थित थाना उत्तर पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात्रि 10 हजार रुपये के इनामिया गैगस्टर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना उत्तर प्रभारी संजुल कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ मंगलवार देर रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि थाना उत्तर का वांछित 10 हजार रुपये के इनामिया गैगस्टर अभियुक्त संदीप उर्फ कुलदीप उर्फ चोवा टापा खुर्द के जंगल में छिपा हुआ है जो कि कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल थाना उत्तर पुलिस टीम ने टापा खुर्द के जंगल में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसने पुलिस टीम से खुद को घिरता हुआ देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लग गयी। जिससे वह घायल हो गया।घायल व्यक्ति की पहचान वांछित 10 हजार रुपये के इनामिया अभियुक्त संदीप उर्फ कुलदीप उर्फ चोवा पुत्र भूरी सिंह निवासी चिरगंवा, सिरगंवा थाना जलेसर जनपद एटा के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस व 01 मोटरसाईकिल बरामद हुए हैं। एएसपी ने बताया कि अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में लेकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *