बुक लॉन्च से फिल्म तक: अनुपम खेर ने उठाया ‘यूएसए वर्सेज राज’ का पर्दा

0
AnupamKher5

मुंबई{ गहरी खोज }: पद्मश्री डॉ. राज बोथरा की किताब ‘यूएसए वर्सेज राज’ का मंगलवार को मुंबई में अभिनेता अनुपम खेर और तुषार कपूर ने अनावरण किया। किताब के विमोचन के साथ ही इस पर फिल्म बनाने की घोषणा भी की गई। हाल ही में 2025 के टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में अपने अनावरण के दौरान इस किताब ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ किया था। एएनआई के अनुसार मेकर्स ने बताया कि फिल्म में अभिनेता कबीर बेदी डॉ. राज बोथरा का रोल निभाएंगे। किताब में डॉ. बोथरा की कहानी है। एफबीआई ने डॉ. बोथरा को उन आरोपों में गिरफ्तार किया था जो बाद में झूठे साबित हुए। बेकसूर होने के बावजूद 1301 दिन तक वह जेल में रहे। लेकिन बाद में अमेरिकी नागरिकों की एक जूरी ने जून 2022 में सर्वसम्मति से उन्हें बरी कर दिया।
अनुपम खेर ने डॉ. बोथारा की किताब को सराहा और एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘मैं डॉ. बोथरा के साहस की सराहना करता हूं। उन्होंने अपने साथ हुए गलत व्यवहार पर एक किताब लिखी है और अब इस पर एक फिल्म भी बन रही है। मैं बोथरा जी को शुभकामनाएं देता हूं।’ डॉ. बोथरा के जीवन पर बन रही फिल्म में एमिली शाह भी हैं, वह डॉ. बोथरा की बेटी सोनिया बोथरा का किरदार निभाएंगी। कलाकारों में अंकुर भाटिया भी शामिल हैं, जिन्हें वेब सीरीज ‘आर्या’ में देखा गया। इस फिल्म का निर्देशन रवि के. चंद्रन करेंगे। डॉ. बोथरा पर बन रही फिल्म से इंडियन साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी भी जुड़े हैं। फिल्म की शूटिंग भारत और यूके में की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *