विकसित भारत बिल्डथॉन से स्कूली छात्रों में नवाचार को मिलेगा बढावा : प्रधान

0
T20250923191980

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि विकसित भारत बिल्डथॉन के माध्यम से देश भर के स्कूली छात्रों में नवाचार को बढ़ावा दिया जायेगा।
श्री प्रधान ने आज यहां विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 का शुभारंभ करने के बाद कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा स्कूल हैकथॉन, विकसित भारत बिल्डथॉन, छात्रों को चार विषय-वस्तुओं ‘वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी और समृद्धि पर विचार करने और उत्पाद का निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित करके जमीनी स्तर पर नवाचार की संस्कृति को और सुदृढ़ करेगा।
उन्होंने कहा कि यह पहल छात्रों के नवाचार को सम्मानित करेगी, देश में नवाचार पुनर्जागरण का निर्माण करेगी और सुनिश्चित करेगी कि युवा पीढ़ी समृद्धि, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के प्रमुख वाहक बनें।
बिल्डथॉन का उद्देश्य राष्ट्रीय विकास के लिए रचनात्मक सोच को प्रेरित करना, आत्मनिर्भरता और सतत विकास को बढ़ावा देना, स्कूलों को समन्वित नवाचार में शामिल करना, एक संभावित विश्व रिकॉर्ड के माध्यम से भारत को वैश्विक नवाचार राजधानी के रूप में प्रस्तुत करना और राष्ट्रीय एवं वैश्विक मंचों पर युवा समस्या-समाधानकर्ताओं का सम्मान करना है। यह स्कूल इनोवेशन मैराथन 2024 की सफलता पर आधारित है, जिसके परिणामस्वरूप स्टूडेंट इनोवेटर प्रोग्राम (एसआईपी) और स्टूडेंट एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम (एसईपी) जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ अटल टिंकरिंग लैब्स के पेटेंट और स्टार्टअप उद्यम भी आरंभ हुए।
विकसित भारत बिल्डथॉन की यात्रा आज से शुरू हो रही है। छात्रों के पास विकसित भारत बिल्डथॉन पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए 23 सितंबर से 6 अक्टूबर तक का समय होगा। इसके बाद 6 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक स्कूलों के लिए तैयारी की अवधि होगी, जिसमें शिक्षक पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया के माध्यम से छात्र टीमों का मार्गदर्शन करेंगे।
इसके बाद छात्र पोर्टल पर अपने विचार और प्रोटोटाइप जमा करेंगे। बिल्डथॉन का मुख्य कार्यक्रम, लाइव सिंक्रोनाइज्ड इनोवेशन इवेंट, 13 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के बाद, छात्र 13 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक अपनी अंतिम प्रविष्टियां जमा करेंगे। इसके बाद विशेषज्ञों का एक पैनल 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक दो महीने की अवधि में प्रस्तुतियों का मूल्यांकन करेगा। बिल्डथॉन का समापन जनवरी 2026 में परिणामों की घोषणा और 1,000 से अधिक शीर्ष विजेताओं के सम्मान के साथ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *