फिल्म इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरणों का निर्माण भारत में होगा: अश्विनी वैष्णव

0
T20250923192042

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि जल्दी ही फिल्म इंडस्ट्री में इस्तेमाल किये जाने वाले सभी उपकरणों का निर्माण भारत में होगा। मंत्रालय ने इस काम को हाथ में लिया है और इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। मंगलवार को अश्विनी वैष्णव विज्ञान भवन में आयोजित 71 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशों अनुसार भारत को कंटेट क्रियेशन का हब बनाना है। विश्व के सामने हम एक नए फार्मेट में प्लैटफार्म को क्रियेट करेंगे। इसी दिशा में पहल करते हुए वेव्स मुंबई की शुरुआत की गई जिसमें कई देशों से बड़ी बड़ी कंपनियों के लोग शामिल हुए।
उन्होंने प्रतिभागियों के अनुभव साझा करते हुए कहा कि लोग तीसरे देश के सम्मेलन में भाग लेने आए सोच कर आए थे लेकिन जब उन्होंने सम्मेलन को देखा तो उन्हें विश्व के अग्रणी देशों का अनुभव मिला। इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। 140 सेशन आयोजित किए गए, 3000 से अधिक बीटूबी सत्र आयोजित किए गए। पहले भारत से लोग दूसरे देशों में जाते थे लेकिन अब विश्व भारत की तरफ देख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में, साउथ कोरिया, कनाडा में सब जगह वेव्स बाजार के माध्यम से कंटेंट क्रियेटर को नया बाजार मिल रहा है। कंटेंट के क्षेत्र में मंत्रालय इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रियेटिव टेक्नॉलजी( आईआईसीटी) की शुरुआत कर रहा है, एनएफडीसी में कोर्स शरु हो गया है। मौजूदा समय में 17 कोर्स शुरू हो चुके हैं। मेटा, एपल, मइक्रोसॉफ्ट के साथ साझेदारी हो चुकी है।
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मंत्रालय आज के मध्यम वर्ग और युवाओं के लिए बड़ा लाइव कंसर्ट इकोनॉमी की शुरुआत करेगा। नियम बनाए जाएंगे। ये क्रियेटर्स इकोनॉमी की तरफ एक बड़ा कदम होगा। उन्होंने कहा कि फिल्मी दुनिया के लिए एक नया सुधार लाया जाएगा, जिसके तहत मॉडल स्टेट सिनेमा रेगुलेशन नियम बनाने का काम हाथ में लिया है। इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। इस लक्ष्य की ओर 140 करोड़ देशवासी चल पड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *