मनीष तिवारी और अमित मालवीय एक्स पर आमने-सामने

0
4ee2f032dd1f71f49a73807b539f927c

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी के दक्षिण और पूर्वी एशिया में वंशवादी नेतृत्व के खिलाफ बढ़ते जन-विरोध पर बयान ने नया सियासी विवाद खड़ा कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तिवारी के बयान को राहुल गांधी से जोड़ दिया।
मनीष तिवारी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दक्षिण और पूर्वी एशिया में जनरेशन एक्स, वाई और जेड अब हकदारी को स्वीकार नहीं कर रहे। उन्होंने श्रीलंका में जुलाई 2023 में गोटाबाया राजपक्षे, बांग्लादेश में जुलाई 2024 में शेख हसीना, नेपाल में मौजूदा सितंबर में केपी शर्मा ओली और फिलीपींस में फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का उल्लेख करते हुए ‘नेपो किड्स’ और ‘ट्रिलियन पेसो मार्च’ का जिक्र किया। तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया ने वंशवादी नेतृत्व को गिरा दिया है।
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने तिवारी की पोस्ट का जवाब देते हुए इसे कांग्रेस के भीतर बगावत बताई। मालवीय ने लिखा, जनरेशन जेड तो दूर, कांग्रेस के अपने दिग्गज भी राहुल गांधी की पिछड़ी राजनीति से तंग आ चुके हैं। जी-23 बागी गुट के मनीष तिवारी का यह बयान भारत के सबसे बड़े ‘नेपो किड’ पर सीधा निशाना है।
इस पर तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा, हर बात को कांग्रेस-भाजपा या ‘उसने कहा-उसने कहा’ तक सीमित करना बंद करें। दक्षिण और पूर्वी एशिया में हो रही उथल-पुथल का राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव है, इसे व्यापक परिप्रेक्ष्य में समझने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *