नवरात्रि में अमृतसर से दिल्ली आई ज्योति का खाटू श्याम मंदिर में हुआ स्वागत

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली के खाटू श्याम मंदिर में नविरात्रि पर स्थापित होने के लिए अमृतसर स्थित महर्षि वाल्मीकि धाम से लाई गई ज्योति का मंगलवार को धूमधाम से स्वागत किया गया। इसी क्रम में 6 अक्टूबर से रामायण स्वरूप की स्थापना का अभियान भी शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार, क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर, दिल्ली प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना और राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी मौजूद रहे।
विहिप अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि वह स्वयं अमृतसर से ज्योति लेकर आए भक्तों के साथ आए हैं और यह ज्योति पूरे नवरात्रि मंदिर में स्थापित रहेगी। क्षेत्रीय संगठन मंत्री खांडेकर ने कहा कि भगवान राम ने मर्यादा में रहकर कार्य किए, हमें भी वही राह अपनानी चाहिए। कपिल खन्ना ने कहा कि यह ज्योति दिल्ली के अनेक मंदिरों में स्थापित की जा रही है, जिससे पूरा हिंदू समाज एकजुट हो रहा है।
घनश्याम गुप्ता ने बताया कि वाल्मीकि धाम की स्थापना में पूरे हिंदू समाज ने भागीदारी निभाई है। विहिप व केशवपुरम विभाग मंत्री सुमीत ने बताया कि 6 अक्टूबर से रामायण स्वरूप की स्थापना का विशेष अभियान भी प्रारंभ किया जाएगा।