रेल क्रॉसिंग एप में नया फीचर जोड़ा, फाटक का टाइम टेबल भी उपलब्ध

0
b870ea04c7b5d36fb3e21bea4c247062

बीकानेर{ गहरी खोज }: पहले रेल क्रॉसिंग एप में जन भावनाओं को देखते हुए नया फीचर जोड़ा गया है। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा बीकानेर के कोटगेट व सांखला फाटक के खुलने व बंद होने की जानकारी उपलब्ध करवाने वाला ये रेल क्रॉसिंग एप गूगल प्ले स्टोर व एपल स्टोर पर पिछले सप्ताह लॉन्च किया गया था। कोट गेट व सांखला रेल गेट के रियल टाइम लाइव स्टेटस के साथ-साथ जनता की मांग पर अब रेल फाटक का टाइम टेबल भी एप पर उपलब्ध करा दिया गया है। जिससे आमजन को काफी राहत मिलेगी।
मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि आमजन ने धन्यवाद के साथ साथ समय सारिणी जोडने की मांग रखी, जिस पर तकनीकी सलाहकारों से सलाह करने के पश्चात् टाईम टेबल का फीचर जोडा गया है, इसमें पैसेंजर ट्रेनों के कारण गेट के बंद व खुलने की दैनिक समय सारणी एप पर डाल दी गई है, जबकि मालगाड़ी या शंटिंग की स्थिति में केवल लाइव स्टेटस ही सटीक जानकारी देगा। एप को अपडेट करने से नए फीचर का लाभ मिलेगा ।
मंडल के सचिव संजय जैन सांड ने आमजन से अपील की कि वे इस निःशुल्क एपको अधिक से अधिक इंस्टॉल करें और इसका नियमित उपयोग करें। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि मुख्य बाजारों में ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी। आमजन के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों को भी फायदा होगा यह सेवा प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक उपलब्ध है। इस एपका फायदा बीकानेर की जनता को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मिले इस के लिए प्रयास भी किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *