जीएसटी दरों में भारी कटौती करके केन्द्र सरकार ने हर वर्ग को राहत दी : डॉ. सतीश पूनिया

नए पीढ़ी के जीएसटी से देश में विकास की रफ्तार बढ़ेगी, लाभ मिलना शुरू
जिला कार्यालय पहुंचे प्रदेश प्रभारी, पदाधिकारियों ने किया स्वागत, सेवा कार्यों की प्रशंसा
हिसार{ गहरी खोज }: भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने कहा है कि जनता के हितों को लगातार तवज्जो देते हुए केन्द्र व प्रदेश की सरकार जनता के हित में कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में जीएसटी दरों में भारी कटौती करके केन्द्र सरकार ने हर वर्ग को राहत दी है। डॉ. सतीश पूनिया मंगलवार काे भाजपा जिला कार्यालय में पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती किए जाने से हर वर्ग को डबल फायदा मिला है। एक तौर आवश्यक जरूरत की वस्तुएं सस्ती हुई है वहीं इससे देश के विकास की रफ्तार बढ़ेगी। उन्होंने इस जीएसटी रिफॉर्म को विकसित भारत बनाने की दिशा में मोदी सरकार का आवश्यक कदम बताया और कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से ही नए पीढ़ी के जीएसटी से देश की जनता को राहत मिलनी शुरू हो गई है, जो स्वागत योग्य है। उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जीएसटी दरों में किए गए ऐतिहासिक कदम का अधिक से अधिक प्रचार करके जनता को राहत दिलवाना सुनिश्चित करेें ताकि हर कोई इससे लाभांवित हो सके। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे सेवा कार्यों के लिए भी हिसार व हांसी जिला भाजपा की प्रशंसा की और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाई।
इससे पहले जिला भाजपा कार्यालय पहुंचने पर जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़, हांसी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी व अन्य पदाधिकारियों ने प्रदेश प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया का स्वागत किया। जिला अध्यक्ष ने जिला में चलाए जा रहे सेवा कार्यों का ब्यौरा दिया और अन्य विषयों की जानकारी भी प्रदेश प्रभारी को दी। जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा मेयर प्रवीण पोपेली, पूर्व मंत्री अनूप धानक, जिला महामंत्री आशीष जोशी व कृष्ण सरसाना, मनदीप मलिक, रणधीर सिंह धीरू, सतीश सुरलिया, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपरा, सोशल मीडिया प्रभारी अमर पातड़, आईटी प्रमुख सुरेश जांगड़ा, कोषाध्यक्ष अशोक मित्तल, सरोज सिहाग, सतपाल शर्मा, सुरेन्द्र सैनी, संजय सूरा व कृष्ण खटाना सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।