देहरा में पलटा श्रद्धालुओं का ट्रक, दो की मौत, 20 से अधिक घायल

0
09bbc082cce468e1b976db35db8c522f

धर्मशाला{ गहरी खोज }: कांगड़ा जिला के देहरा उपमंडल के तहत ढलियारा में मंगलवार को एक तीखे मोड़ पर पंजाब का एक ट्रक पलट गया जिसमें सवार श्रद्धालुओं में दो की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक घायल हो गए। घायलों में 6 लोग गंभीर हैं जिन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए भेज दिया गया है। अन्य घायलों का उपचार देहरा के सिविल अस्पताल में चल रहा है। यह हादसा ट्रक चालक द्वारा तीखे मोड़ पर स्पीड के चलते हुआ है। चालक के अनियंत्रित होने से ट्रक दूसरी तरफ से आ रही एचआरटीसी की बस से टकरा कर कुछ दूरी पर जाकर पलट गया।
एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि ट्रक में सवार होकर श्रद्धालु पंजाब के बठिंडा से नवरात्रि के मौके पर मां चामुंडा मंदिर लंगर लगाने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए।
उधर बताया जा रहा है कि बस से ट्रक टकराने के बाद कुछ श्रद्धालु डर के चलते ट्रक से कूद गए थे, जिससे 6 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज सिविल अस्पताल देहरा में चल रहा है। ट्रक में श्रद्धालुओं के साथ-साथ लंगर का सामान भी भरा हुआ था, जिसमें एक दर्जन से अधिक गैस सिलेंडर रखे थे। गनीमत रही कि हादसे के दौरान सिलेंडरों में विस्फोट नहीं हुआ, नहीं तो नुकसान और बड़ा हो सकता था।
देहरा के ढलियारा में श्रद्धालुओं से भरा ट्रक (पीबी03Bक्यू-1344) बठिंडा से चामुंडा मंदिर की ओर जा रहा था। रास्ते में धर्मशाला से होशियारपुर की ओर जा रही एचआरटीसी बस से यह ट्रक टकरा गया। टक्कर के बाद ड्राइवर ने ट्रक को तेज रफ्तार में भगाने की कोशिश की। इस दौरान कुछ श्रद्धालु डर के कारण चलते ट्रक से कूद गए। थोड़ी दूरी पर राधा स्वामी सत्संग भवन ढलियारा के पास अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और खाई में जा गिरा। मृतक और सभी घायल श्रद्धालु बठिंडा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। एसपी मयंक चौधरी बोले ने कहा कि ढलियारा के पास हुए हादसे में लगभग 20 श्रद्धालु ट्रक में सवार थे। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 गंभीर घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बाकी घायलों का इलाज देहरा के सिविल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *