पूर्व प्रधानमंत्री शेरबहादुर देउवा को पार्टी अध्यक्ष पद से हटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू

काठमांडू{ गहरी खोज }: नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा को पद से हटाने के लिए विशेष अधिवेशन बुलाने को लेकर पार्टी के भीतर ही एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। नेपाली कांग्रेस के दोनों महासचिव गगन थापा और विश्वप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए महामंत्री थापा ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी करते हुए पुराने नेतृत्व को बदलने और पार्टी के विशेष अधिवेशन से नया नेतृत्व के चयन का आह्वान किया है। पार्टी के नेता गुरुराज घिमिरे के मुताबिक अब तक 109 केंद्रीय सदस्य और महाधिवेशन प्रतिनिधियों ने इस पर हस्ताक्षर कर दिया है।
नेपाली कांग्रेस के पार्टी विधान के अनुसार विशेष अधिवेशन बुलाने का निर्णय केंद्रीय समिति ले सकती है या फिर 40 प्रतिशत प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर होने चाहिए। यदि वर्तमान केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति इसे आवश्यक समझे या यदि केन्द्रीय महाधिवेशन के 40 प्रतिशत सदस्य केन्द्रीय महाधिवेशन की बैठक बुलाने के लिए विशिष्ट कारण बताते हुए केन्द्र को लिखित अनुरोध प्रस्तुत करें, तो अनुरोध के तीन महीने के भीतर विशेष अधिवेशन बुलाया जा सकता है।
दूसरी तरफ, शेर बहादुर देउवा की पत्नी आरजू देउवा ने पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को फोन कर इस हस्ताक्षर अभियान को रोकने का आग्रह किया है। सैनिक अस्पताल में इलाज करा रहे देउवा की तरफ से पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ नेता गोपालन श्रेष्ठ ने कहा कि जब पार्टी अध्यक्ष अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहे हों, तो ऐसे समय उन्हें पद से हटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने से पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गलत संदेश जाएगा।