सोयाबीन निकालते समय थ्रेशर में फंसने से मजदूर की मौत, शरीर के हुए टुकड़े

भोपाल{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में महेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डापला में मंगलवार को सोयाबीन निकालते समय एक मजदूर थ्रेशर की चपेट में आ गया, जिससे उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को पोटली में बांधकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमाखेड़ी चिकली निवासी कैलाश (46) मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे ग्राम डापला निवासी पवन अग्रवाल के खेत में काम कर रहा था। वह थ्रेशर से सोयाबीन की फसल निकाल रहा था। इसी दौरान उसका गला थ्रेशर में फंस गया। कैलाश गला बाहर निकालने का प्रयास करने लगा, तभी मशीन की चपेट में आ गया। साथी मजदूरों ने तुरंत ट्रैक्टर बंद करवाया, लेकिन तब तक कैलाश की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही महेश्वर थाने से एसआई कमल तारे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
एसआई तारे ने बताया कि मृतक कैलाश अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसके दो बेटे और एक बेटी है। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र मंडलेश्वर भेज दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर और थ्रेशर को जब्त कर लिया है। ट्रैक्टर मालिक गोपाल सिटोले और चालक राकेश सिटोले के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। चालक की लापरवाही मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।