रायपुर से डोंगरगढ़ के लिए नवरात्रि स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से दाे अक्टूबर तक

0
image_750x_68d13b3d14333

रायपुर{ गहरी खोज }: हर साल नवरात्रि के दौरान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी संख्या में भक्त देवी बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ आते हैं। इसे देखते हुए रेलवे ने डोंगरगढ़ – रायपुर – डोंगरगढ़ के मध्य एक पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियाें ने साेमवार की देर शाम ट्रेन की सूची जारी कर बताया कि ट्रेन संख्या 06888 (डोंगरगढ़ – रायपुर) पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन डोंगरगढ़ से 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक राेजाना 23.10 बजे प्रस्थान करेगी । इस ट्रेन का रायपुर आगमन समय 01.40 बजे (अगले दिन) होगा।इसी प्रकार ट्रेन संख्या 06887 (रायपुर – डोंगरगढ़) पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन रायपुर से दिनांक 29 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक प्रतिदिन 02.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 05.15 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।
इस मेमू स्पेशल ट्रेन का ठहराव जटकन्हार, मुसरा, बोरतलाव, राजनांदगाँव, परमालकसा, मुरहीपार, रसमड़ा, दुर्ग, भिलाई नगर, भिलाई पावर हाउस, भिलाई, देवबलौदा चरोदा, कुम्हारी, सरोना, सरस्वती नगर सहित सभी निर्धारित स्टेशनों पर दी गई है। यह मेमू स्पेशल कुल 8 कोच के साथ चलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *