जीएसटी सुधारों के पहले ही दिन गाड़ियों की कीमतों में कमी के कारण बिक्री ने तोड़े सारे रिकॉर्डः संबित पात्रा

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भारतीय जनता पार्टी (भाजपपा) ने कहा कि जीएसटी सुधारों के पहले ही दिन दवाओं और गाड़ियों की कीमतों में जबरदस्त गिरावट से बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जीएसटी सुधारों से आम जनता को दवाइयों से लेकर गाड़ियों तक में बड़ी राहत मिली है। रक्तचाप और मधुमेह की दवाएं खरीदने वाले लोगों को 300 से 500 रुपये तक की बचत हुई। कैंसर जैसे गंभीर रोगों के मरीजों को भी दवाइयों के दामों में कमी से राहत मिली है। भाजपा ने कहा कि दवाइयों और बीमा की दरें लगभग सभी क्षेत्रों में घटी हैं।
मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि देश में त्योहार का माहौल नवरात्र और दुर्गापूजा के लिए तो है ही लेकिन अब त्योहार का उत्साह जीएसटी की कटौती से कई गुना बढ़ गया है। जीएसटी सुधारों से हर क्षेत्र में लोगों को राहत मिली है।
वाहन क्षेत्र में भी रिकॉर्ड बिक्री दर्ज हुई। मारुति सुज़ुकी ने अपने 35 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा, जबकि ह्युंडई ने पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ा। सुधारों के पहले दिन 80,000 से अधिक पूछताछ दर्ज हुई और 25,000 से अधिक मारुति कारें ग्राहकों को सौंपी गईं। डीलरशिप आधी रात तक खुले रहे ताकि डिलीवरी पूरी हो सके। जल्द ही कारों की डिलीवरी 30,000 तक पहुंचने की उम्मीद है। केवल पहले दिन ही 75,000 बुकिंग दर्ज हुईं। कई वैरिएंट में मारुति के स्टॉक खत्म होने की संभावना भी जताई गई है। महिंद्रा समेत अन्य कंपनियों की कारों के लिए भी ग्राहकों में असाधारण उत्साह देखा गया।
भाजपा प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि कल भाजपा और एनडीए मंत्री जब बाज़ारों में दुकानदारों और ग्राहकों से मिले तो उन्हें जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। कारों की बिक्री में जो उछाल आया है, वह अभूतपूर्व है। मारुति सुज़ुकी ने अपने 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है और ह्युंडई ने पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ दिए। नवरात्रि का शुभारंभ जीएसटी रिफॉर्म्स की वजह से बहुत ही शानदार रहा है।