प्रधानमंत्री 25 को करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन, हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की हुई मॉक ड्रिल

गौतमबुद्ध नगर{ गहरी खोज }: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितंबर को करेंगे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सारी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार काे गौतमबुद्ध नगर के एक्सपो मार्ट एण्ड सेंटर में एसपीजी और एयरफोर्स ने मिलकर ने हेलीकॉप्टरों की लैंडिग कराकर माॅक ड्रिल की। इस दाैरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
गौतमबुद्ध नगर के एक्सपो मार्ट एण्ड सेंटर में 25 सितंबर से 29 सितंबर तक आयाेजित हाेने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) काउद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर एसपीजी और एयरफोर्स ने मिलकर मॉक ड्रिल की जिसमें एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों ने एक्सपो मार्ट पर लैंड किया। इस दौरान पूरे एक्सपो मार्ट परिसर को एसपीजी ने अपनी सुरक्षा घेरे में ले लिया है। प्रधानमंत्री के आगमन से लेकर उनके प्रस्थान तक एसपीजी पूरे परिसर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर सक्रिय हो गई है। एसपीजी के आला अधिकारी, पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के आला अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने में जुटे हुए हैं। इसको लेकर बैठकों का दौर लगातार जारी है।
बताया जाता है कि प्रधानमंत्री 25 सितंबर को सुबह यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करने के बाद वह कुछ स्टॉल का भ्रमण करेंगे तथा मंच से वहां उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। इस ट्रेड शो में 2500 से ज्यादा प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। इस बार ट्रेड शाे का रूस कंट्री पार्टनर है। ट्रेड शो के दौरान लाखों लोगों की आने की संभावना है। पुलिस ने पार्किंग आदि की व्यवस्था की है, तथा भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है।
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए करीब 5 हजार पुलिसकर्मी, अधिकारी तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हवाई मार्ग और सड़क मार्ग दोनों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री किस मार्ग से आएंगे अभी यह तय नहीं है। यह अंतिम समय पर ही तय होता है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है तथा एसपीजी से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा को अभेद्य बनाया जा रहा है।
यूपीआईटीएस-2025 -‘स्वाद उत्तर प्रदेश थीम के तहत आगंतुक गेट नंबर 3 से लेकर हॉल नंबर 7 तक लेंगे व्यंजनों का स्वाद -25 आकर्षक फूड स्टॉल्स के माध्यम से देसी और विदेशी खरीदारों को यूपी के खानपान की समृद्ध परंपरा का अनुभव मिलेगा मुरादाबादी दाल, बनारसी पान व लस्सी, पंछी पेठा, जैन शिकंजी, बनारसी लस्सी, मथुरा का पेड़ा और खुर्जा की खुरचन जैसे लजीज व्यंजन लोगों के को रस स्वादन का आनंद देंगे। यह एमएसएमई उद्यमियों के साथ ही फूड ब्रांड्स को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा।