स्वच्छता ही सेवा अभियानः देशभर में अब तक 1.89 करोड़ लोग शामिल

- 11 लाख सीटीयू की पहचान, 2.5 लाख से अधिक की सफाई
नई दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से शुरू हुआ ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ पूरे देश में जनभागीदारी का बड़ा आंदोलन बन गया है। इस अभियान के तहत विभिन्न राज्यों और शहरों में बड़े पैमाने पर स्वच्छता गतिविधियां चल रही हैं, जिनमें स्वैच्छिक श्रमदान, सार्वजनिक स्थलों की सफाई, कचरे के प्रबंधन और स्वच्छता लक्षित इकाइयों का रूपांतरण शामिल है। इस अभियान के तहत स्वच्छता लक्षित इकाइयों की पहचान, रूपांतरण और सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है ताकि स्थानीय स्तर पर ठोस बदलाव दिखाई दे सके।
केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के अनुसार, देश में इस अभियान के तहत अब तक 11,09,151 स्वच्छता लक्षित इकाइयों (सीटीयू) की पहचान की जा चुकी है, जिनमें से 2,48,241 इकाइयों की सफाई की जा चुकी है। इस दौरान कुल 96,69,975 लोगों ने इन इकाइयों में भागीदारी की है और 4,35,076 लोग प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हुए हैं। देशभर में 2,53,884 सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गई है, जिसमें 72,59,198 लोगों ने भाग लिया।
त्योहारों को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए पूरे देश में 13,597 इको-फ्रेंडली पंडाल तैयार किए गए और 4,710 स्थलों पर त्योहार बाद सफाई की गई। साथ ही 1,482 स्वच्छता रंगोली बनाई गईं, 7,193 स्वच्छता रैलियां निकाली गईं और 7,180 शिविर आयोजित किए गए। देश में 2,068 वेस्ट टू आर्ट इंस्टॉलेशन, 11,753 स्वच्छता प्रतियोगिताएं और 2,285 खेल लीग्स आयोजित की गईं। अभियान के दौरान 6,356 फूड स्ट्रीट्स को स्वच्छ किया गया और 43,895 घर-घर जागरूकता गतिविधियां संचालित की गईं। इसके अलावा 4,726 एसबीएम एसेट्स का उपयोग हुआ, 2,505 आरआरआर केन्द्र स्थापित हुए और 7,949 एसयूपी ड्राइव्स चलाई गईं। इस पूरे अभियान में अब तक कुल 1,89,52,202 लोगों ने भागीदारी की है।
इस अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर के डल झील पर सफाई अभियान की शुरुआत की और सफाई मित्रों को सम्मानित किया। महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ में दापोडी जीरो वेस्ट प्रोजेक्ट को सतत शहरी प्रशासन का आदर्श मॉडल बताया जा रहा है, जिसके तहत 428 घरों का कचरा संग्रह कर खाद बनाई जा रही है और महिलाओं को सशक्त किया जा रहा है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सफाई कर्मियों को प्रशंसा पत्र दिए और ‘सफाई एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सफाई मित्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न शहरों में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित किए गए। बिहार के बेतिया नगर निगम ने स्वास्थ्य शिविर लगाया, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 74 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मेडिकल कैंप आयोजित किए गए। गोवा के पोंडा नगर परिषद ने सफाई कर्मियों को ग्लव्स वितरित किए और पीपीई किट के उपयोग पर प्रशिक्षण दिया। जम्मू-कश्मीर के थनमंडी नगर समिति ने भी सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया।
स्वच्छ हरित उत्सवों के तहत चंडीगढ़ में स्वयं सहायता समूहों ने वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी लगाई, तेलंगाना के कोरुटला में छात्राओं ने इको-फ्रेंडली बथुकम्मा पर्व मनाया और गुजरात के मोरबी में ‘ग्रीन नवरात्रि’ थीम पर रंगोली बनाई गई।
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर में ‘नमो युवा रन’ को हरी झंडी दिखाई। इस पांच किलोमीटर की दौड़ में 5000 से अधिक धावकों ने भाग लिया, जिनमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि इस महीने की 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर ‘एक दिन, एक साथ, एक घंटा’ नाम से राष्ट्रव्यापी श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करोड़ों नागरिकों की भागीदारी की उम्मीद है।