बैजनाथ में कार से चिट्टा और चरस बरामद, दो गिरफ्तार

0
9392e6bef0dfc127f2f11ff7d922dc03

धर्मशाला{ गहरी खोज }: जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत सोमवार बीती देर रात पुलिस थाना बैजनाथ द्वारा गश्त व यातायात चैकिंग के दौरान एक कार से चिट्टा और चरस की खेप बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि बैजनाथ पुलिस थाना के तहत ऑल्टो के-10 नम्बर एचपी 01एम-5459 में सवार दो नशा तस्करों के कब्जे से गश्त और चेकिंग के दौरान 32.20 ग्राम चिट्टा और 286.80 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में कर्म सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी गांव सनेड डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी उम्र 25 साल व कर्ण पुत्र वीरी सिंह निवासी गांव लखवान डाकघर गुम्मा तहसील पधर जिला मण्डी उम्र 20 साल को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
एसपी ने बताया कि जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से लगातार गशत व ट्रैफिक चैकिंग भी की जा रही है। इसी दौरान बीती देर रात को जब ये आरोपी चिट्टा तथा चरस की खेप लेकर आ रहे थे तो पुलिस थाना बैजनाथ की विशेष टीम ने गणखेतर नजदीक नजदीक रेलवे फाटक बैजनाथ के समीप ट्रैफिक चैकिंग के दौरान इन्हें रंगे हाथों काबू किया। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। नशे और अन्य अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *