सितंबर में सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन, 4 राशियों की इनकम में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी

धर्म { गहरी खोज } : सूर्य देव इस समय उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं और 27 सितंबर से यानी नवरात्रि के छठे दिन से ये हस्त नक्षत्र में गोचर करने लगेंगे। इस गोचर का वैसे तो सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं जिन्हें इससे जबरदस्त लाभ प्राप्त होगा। चलिए जानते हैं ये कौन सी राशियां हैं जिनकी किस्मत चमकने वाली है।
मेष राशि- प्रमोशन मिलने के योग
मेष राशि वालों के लिए सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन नई ऊर्जा लेकर आएगा। प्रमोशन या सैलरी बढ़ने की संभावना है। अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह समय आपको सफलता दिलाएगा। घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा।
तुला राशि- आर्थिक स्थिति होगी बेहतर
तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी। अटके हुए धन की प्राप्ति के योग हैं। नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर मिलेंगे। व्यापारियों को लाभ होगा। इस दौरान कोई पुराना विवाद भी सुलझ सकता है।
वृश्चिक राशि- मेहनत रंग लाएगी
वृश्चिक राशि वालों के लिए ये समय अत्यंत शुभ रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी। बिजनेस करने वालों को बड़ी सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने के योग हैं।
मीन राशि- अटके काम अब पूरे होंगे
मीन राशि वालों के अटके काम पूरे होंगे। नौकरी में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। जो लोग विदेश जाने की सोच रहे हैं उन्हें इस कार्य में सफलता मिल सकती है। परिवार में शुभ समाचार मिलने के योग हैं।