नवरात्रि की अष्टमी कब है 29 या 30 सितंबर? नोट कर लें महा अष्टमी की सही तारीख

धर्म { गहरी खोज } : इस साल शारदीय नवरात्रि की अष्टमी को लेकर काफी कन्फ्यूजन बना हुआ है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस बार नवरात्रि में एक दिन बढ़ गया है। जानकारी अनुसार इस साल नवरात्रि की चतुर्थी तिथि 25 और 26 सितंबर दोनों ही दिन रहेगी। ऐसे में नवरात्रि की अष्टमी 29 की जगह 30 सितंबर को मनाई जाएगी। चलिए आपको बताते हैं नवरात्रि की अष्टमी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि।
नवरात्रि अष्टमी 2025 तिथि व मुहूर्त
नवरात्रि अष्टमी 2025- 30 सितंबर 2025, मंगलवार
अष्टमी तिथि प्रारम्भ – 29 सितंबर 2025 को 04:31 पी एम बजे
अष्टमी तिथि समाप्त – 30 सितंबर 2025 को 06:06 पी एम बजे
महाअष्टमी पर क्या करते हैं
महा अष्टमी पर देवी दुर्गा के महागौरी स्वरूप की उपासना की जाती है। इसके अलावा कई लोग इस दिन हवन करके कन्या पूजन भी करते हैं। जो लोग अष्टमी पूजते हैं वो सप्तमी के दिन व्रत रखकर अष्टमी पर कन्या पूजन के बाद अपना उपवास खोल लेते हैं।
दुर्गा अष्टमी का महत्व
पौराणिक मान्याताओं के अनुसार देवी पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तप किया था जिसके कारण उनका रंग काला हो गया था। शिव जी माता की कठोर तपस्या से प्रसन्न हुए और माता को गंगा के पवित्र जल से स्नान कराया जिसके बाद देवी का रंग गोरा हो गया। कहते हैं तब से माता को महागौरी कहा जाने लगा। ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति दुर्गा अष्टमी व्रत को करता है, उसे सौभाग्य और सफलता की प्राप्ति होती है।