ये छिलके वाली सब्जी नसों में जमे गंदे से गंदे कोलेस्ट्रॉल को करती है फिल्टर, यूरिक एसिड भी होता है कंट्रोल

लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: इन दिनों लोग हार्ट जुड़ी बीमारियों की चपेट में तेजी से आ रहे हैं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है खराब खान पान, एक्सरसाइज़ की कमी और बिगड़ी हुई लाइफ स्टाइल। इन वजहों से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल तेजी से बढ़ता है जिसका खामियाजा हमारा दिल चुकाता है। दरअसल, बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से ब्लड सर्कुलेशन सही से नहीं होता है, जिससे दिल से जुड़ी बीमारी और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आप अपनी डाइट में प्याज को शामिल कर बैड कोलेस्ट्रॉल के साथ यूरिक एसिड भी कंट्रोल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे?
प्याज से बैड कोलेस्ट्रॉल होता है कंट्रोल
प्याज में ऐसे गुण पाए जाते हैं जोबैड कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल कर सकता है। इसमें मौजूद क्वेरसेटिन और सल्फर कंपाउंड बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं। फाइबर और लीन प्रोटीन से भरपूर प्याज़ कोलेस्ट्रॉल को घटाकार, हृदय स्वास्थ्य को बेहतर करता है। इसमें फ्लेवोनोइट एंटीऑक्सिडेंट होता है जो पाचन तंत्र को ठीक तरह से कार्य करने के लिए मदद करता है।
यूरिक एसिड भी होता है कंट्रोल:
प्याज हाई यूरिक एसिड के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता हैं। इसमें प्यूरीन की मात्रा कम होती है साथ ही इसमें मौजूद एंटी इन्फ्लामेट्री कंपाउंड शरीर में यूरिक एसिड के प्रोडक्शन को कम करते हैं। चूहों पर किए गए अध्ययनों से पता चलता है कि प्याज सीरम यूरिक एसिड के स्तर को कम कर सकता है, और संभावित रूप से ज़ैंथिन ऑक्सीडेज नामक एंजाइम को रोक सकता है, जो यूरिक एसिड निर्माण में शामिल है।
इसके अलावा भी प्याज सेहत को कई फायदे देता है। इसके सेवन से डाइजेशन दुरुस्त होता है, वजन कम होता है और ये डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि इससे ब्लड शुगर लेवल कम किया जा सकेगा।
कैसे करें डाइट में शामिल?
आप प्याज को अपनी डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं। आप प्याज को सलाद में कच्चा खाकर,या सब्जी में इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको सिर्फ प्याज खाना पसंद नहीं है तो इसे नींबू और नमक मिलाकर खाएं, जिससे टेस्ट बेहतर हो जाए। या फिर अपनी डाइट में आप प्याज के रस को भी शामिल कर सकते हैं।