मोदी ने नवरात्र के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनायें दी

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नवरात्र के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि यह पर्व आध्यात्मिक और राष्ट्रीय ऊर्जा को नयी ऊर्जा प्रदान करने का पर्व है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा “सभी को नवरात्र की अनंत शुभकामनाएँ। भक्ति, साहस, संयम और संकल्प से परिपूर्ण यह पावन पर्व सभी के जीवन में नयी शक्ति और आत्मविश्वास लेकर आए। जय माता दी!”
श्री मोदी ने ‘जीएसटी बचत उत्सव’ का उल्लेख करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में स्वदेशी आंदोलन को और बल मिलेगा प्रधानमंत्री ने कहा, “इस बार नवरात्र का पावन अवसर बहुत खास है। जीएसटी बचत उत्सव के साथ-साथ, इस दौरान स्वदेशी के मंत्र को भी नयी ऊर्जा मिलने वाली है। आइए, हम सब मिलकर एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सामूहिक प्रयास करें।”
प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के पहले दिन देवी शैलपुत्री की भी पूजा-अर्चना की। उन्होंने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा “आज नवरात्र के दौरान माँ शैलपुत्री की पूजा का विशेष अवसर है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि देवी माँ के प्रेम और आशीर्वाद से सभी का जीवन समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य से परिपूर्ण हो,”
गौरतलब है कि नौ दिनों की अवधि वाला नवरात्र त्योहार पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और देवी दुर्गा के नौ रूपों का सम्मान करता है।