मोदी ने नवरात्रि के पहले दिन देश को दिया बड़ा तोहफा: सचदेवा

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मोदी सरकार की ओर से नयी पीढ़ी के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संशोधन को लागू किए जाने का स्वागत किया है और कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि के पहले दिन देश और दिल्ली के आम आदमी और व्यापारियों को बड़ा तोहफा दिया है।
श्री सचदेवा ने संवाददाताओं से कहा कि नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म लागू होने से एक ओर जहाँ आम जनता को चीजे सस्ते दामों पर मिलेंगी। वही बिक्री बढ़ने से व्यापारियों को भी लाभ होगा तथा वे अपने व्यापार में अधिक से अधिक पैसा लगा सकेंगे।