यूपी एटीएस की कार्रवाई, गाजा युद्ध पीड़ितों की मदद के नाम पर ठगी में तीन गिरफ्तार

0
3dea95feb5de44214daf76fa4fa26193

लखनऊ{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने गाजा युद्ध पीड़ितों की मदद के नाम पर उत्तर प्रदेश समेत कई देशों से धन उगाही करने के आरोप में तीन शातिरों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया हैं। इन तीनों को महाराष्ट्र कोर्ट के ट्रांजिड रिमांड पर लखनऊ लाकर पूछताछ की गई।
यूपी एटीएस ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया कि गाजा पीड़ितों की मदद के नाम पर ठगी करने वाले महाराष्ट्र के ईदगाह स्लाडर हाउस भिवंडी निवासी मोहम्मद अयान, थाणे के शांती नगर निवासी जैद नोटियार और भिवंडी के गुलजार नगर का रहने वाले अबू सूफियान को गिरफ्तार किया है। महाराष्ट्र कोर्ट से तीनों की ट्रांजिड रिमांड लेकर लखनऊ लाया गया और इनसे पूछताछ की गई।
पता चला कि इन आरोपितों ने गाजा युद्ध पीड़ितों की सहायता के लिए क्राउड़ फंडिग की मुहिम चलाकर सोशल मीडिया में मार्मिक वीडियो पोस्ट किए, जिससे लोग आर्थिक सहायता के लिए भावुक किया जा सके। इस दौरान आराेपिताें ने आपदा में अवसर का फायदा उठाकर करोड़ों रुपये जुटाए। पूरा पैसा पीड़ितों का न भेजकर अपनी अवैध गतिविधियों में खर्च किया। इन लोगों ने देश विरोधी कुचक्र में यूपी के कई जिलों से लाखों रुपये भेजे गए हैं।
बताया गया कि आराेपिताे ने मीडिया कैंम्पेन में अपनी यूपीआईडी और बैंक खातों का उपयोग किया है, जिसमें करोड़ो रुपये का चंदा आया है। इस रकम को इन लाेगाें ने किस मकसद से खर्चा किया है इसकी विवेचना चल रही है। पूछताछ के लिए कोर्ट से तीनाें काे फिर रिमांड पर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *