भाजपा सरकार किसान हितैषी : सुरेश खन्ना

- वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बाढ़ प्रभावित किसानों को अनुदान सहायता के चेक वितरित किए
शाहजहांपुर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने रविवार को शाहजहांपुर जिले के बाढ़ प्रभावित किसानों को कृषि निवेश अनुदान के अंतर्गत सहायता राशि के चेक वितरित किए। इस दाैरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हितों के लिए प्रयासरत है।
कलेक्ट्रेट सभागार पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने चेक वितरित किए। इस मौके पर तहसील सदर के अंतर्गत आने वाले 27 गांवों के 1045 लाभार्थियों को 34 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई। यह सहायता उन किसानों को प्रदान की गई, जिनकी फसलें हाल ही में आई बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुई थीं।
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित कृषक को सरकार की ओर से अनुमन्य धनराशि समय से एवं पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराई जाए। विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, उपजिलाधिकारी सदर संजय पांडे, राजस्व विभाग के अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।