शादी का झांसा देकर युवती से दुराचार के मामले में फरार आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार

अनूपपुर{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व 20 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर दुराचार के मामले में फरार आरोपित 19 वर्षीय पीयुष पाण्डेय पुत्र पप्पू पाण्डेय निवासी ग्राम सेमरा थाना रामनगर अनूपपुर को मनेन्द्रगढ (छत्तीसगढ़) से गिरफ्तार कर किया हैं। आरोपित शासकीय इंजीनियरिंग कालेज छतवई जिला शहडोल से माईनिंग में इंजीनियरिंग का छात्र है।
टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन ने रविवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम तथा एस.डी.ओ.पी. सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली अनूपपुर पुलिस को 16 सितंबर को 20 वर्षीय युवती द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि सोशल मीडिया के इन्स्टाग्राम से उसकी पीयुष पाण्डेय निवासी सेमरा अनूपपुर से दोस्ती होने के बाद पीयुष पाण्डेय ने शादी करने का कहकर दो बार दुराचार किया और शादी की बात कहने पर अलग समाज और जाति का होने से शादी करने से मना कर दिया, जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध की धारा 69 बी.एन.एस.एस. पंजीबद्ध कर टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, सहायक उपनिरीक्षक पवन प्रजापति, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक अब्दुल कलीम द्वारा फरार आरोपी पीयुष पाण्डेय को मनेन्द्रगढ़ (छत्तीसगढ) से गिरफ्तार किया गया है।