परिवार ने लगाया किडनैपिंग का आरोप फरीदाबाद{ गहरी खोज }: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के धौज थाना क्षेत्र के गांव बहराम पट्टी में शनिवार को एक खाली प्लॉट में जली हुई लाश मिली। पहचान होने पर यह 32 वर्षीय मुस्लिम युवक इरफान की निकली, जो 10 दिन से लापता था। परिवार ने आरोप लगाया कि इरफान को किडनैप कर जिंदा जलाकर हत्या की गई। थाना धौज पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी है। मृतक के भाई इरशाद ने बताया कि 10 सितंबर की सुबह इरफान (32) गांव के ही एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर पाली गांव में ड्यूटी के लिए निकला था। लेकिन उस दिन वह कंपनी पहुंचा ही नहीं और उसी दिन से लापता हो गया। परिवार ने लगातार उसकी तलाश की, कंपनी में भी पूछताछ की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार 14 सितंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इरशाद ने बताया कि, 20 सितंबर को गांव के ही एक छोटे बच्चे ने पतंग लूटने के दौरान प्लॉट में जली हुई लाश देखी। उसने गांव वालों को बताया और फिर सूचना पुलिस तक पहुंची। जब पुलिस ने शव की पहचान करवाई तो वह इरफान का ही निकला। इरशाद ने आरोप लगाया कि इरफान को किडनैप किया गया, फिर हत्या कर उसकी लाश को जलाकर गांव में फेंका गया है। उन्होंने कहा कि वारदात में एक नहीं बल्कि 3-4 लोग शामिल हो सकते हैं। वहीं, इरफान की पत्नी खुशबू ने बताया कि 10 सितंबर की सुबह पति घर से खाना खाकर और अपना टिफिन लेकर ड्यूटी के लिए निकले थे। वह रोजाना गांव के ही एक व्यक्ति की बाइक से कंपनी जाते और शाम को ऑटो से लौटते थे। उसी दिन से उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया और तलाश के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिली। मृतक इरफान घर का बड़ा बेटा था। वह ढाई महीने के बेटे का पिता था। पत्नी खुशबू से 2 साल पहले शादी हुई थी। इरशाद ने बताया कि उनका भाई इरफान सुरूरपुर इंडस्ट्री में एक प्राइवेट कंपनी में कप बनाने वाली कंपनी के पैकिंग करने वाले डिपार्टमेंट में काम करता था। धौज थाना पुलिस के जांच अधिकारी एएसआई तेजवीर ने बताया कि शव 3 से 4 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और जली हुई अवस्था में मिला है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लगता है। फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण और वारदात का समय स्पष्ट हो पाएगा।