कांग्रेसियों ने बनवाई तीसरी बार भाजपा की सरकार : अभय

0
0de64319dc0e43f62dfcb5e3259bb7f2

लोगों को बरगलाकर दस सीटें जीतने वालों ने किए धान, शराब, रजिस्ट्री और पेपर लीक घोटाले

झज्जर{ गहरी खोज }: इंडियन नेशनल लोकदल के मुखिया अभय चौटाला ने कहा है कि वह चौ. देवीलाल की जयन्ती पर रोहतक में उन कांग्रेसियों के षड़यन्त्र का लाखों की भीड़ के बीच पर्दाफांश करेंगे, जिन्होंने हरियाणा में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनवाई। अभय चौटाला रविवार को झज्जर जिले के हलका बादली के गांव लाडपुर में ग्रामीणों को देवीलाल जयन्ती का न्यौता देने पहुंचे थे।
इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि अपनी परिवर्तन यात्रा के दौरान उन्होंने 4200 किलोमीटर की यात्रा की और दो हजार गांवों में ग्रामीणों के बीच जाकर उनसे सीधा संवाद किया। ग्रामीणों का कहना था कि वह भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना चाहते हैं। लेकिन चुनाव में कांग्रेस के ही षड्यंत्रकारी नेताओं ने एक साजिश के तहत भाजपा को तीसरी बार हरियाणा की गद्दी सौंंप डाली। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि लोगों की भावनाओं और देवीलाल की नीतियों को सत्ता की चाह में भाजपा के यहां गिरवी रखने वाली एक पार्टी को तो उन्होंने जड़मूल से खत्म कर दिया है लेकिन इस बार आने वाले समय में इतनी बड़ी ताकत लगा दो कि कांग्रेस को सत्ता से कोसों दूरी हो जाए और भाजपा सत्ता से बाहर होकर हरियाणा में किसान और आमजन के हित की बात सोचने वाली इनेलो की सरकार बन जाए। इस मौके पर अभय ने अपरोक्ष रूप से पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा पर जबानी हमला बोला और कहा कि पूरे प्रकरण का पर्दाफाश रोहतक रैली में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *