जयपुर सेंट्रल जेल से भागे दो कैदी

0
9e13f151b82a7f3c541ac49ad649e1fe

जयपुर{ गहरी खोज }: लाल कोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर सेंट्रल जेल से शनिवार तड़के सुबह करीब साढे तीन बजे चोरी के आरोप में बंद दो कैदी अनस और नवलकिशोर फरार हो गए। दोनों कैदियों ने पानी के पाइप के जरिए 27 फीट ऊँची दीवार से कूद कर फिल्मी अंदाज़ में जेल से बाहर निकलने की योजना को अंजाम दिया। दोनों कैदियों के भागने की घटना सामने आते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कैदियों की तलाश में जयपुर पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा जयपुर शहर में नाकाबंदी की गई है। साथ ही साथ ही दोनों कैदियों के घर और संभावित ठिकानों पर द दबिश दी जा रही है।
एसीपी नारायण कुमार ने बताया कि दोनों कैदी चोरी के मामले में जेल में सजा काट रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि फरार दोनों कैदी काफी समय से यह साजिश रच रहे थे और मौका पाकर शनिवार तड़के फरार हो गए। जेल से फरार होने का यह मामला गंभीर सुरक्षा चूक माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस शहर और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रही है और दोनों कैदियों की तलाश तेज़ कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *