स्मैक के साथ अकरम गिरफ्तार

0
1f82e617388110005c22678240fd3c11

हरिद्वार{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत चेकिंग अभियान के दौरान थाना बहादराबाद पुलिस ने पुराना पथरी पावर हाउस से ड्रग तस्कर अकरम पुत्र मौहब्बत निवासी मस्जिद वाली गली थाना बहादराबाद हरिद्वार को 21 ग्राम स्मैक व 01 इलैक्ट्रानिक तराजू व नकदी के साथ पकडा है । बहादराबाद थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि पकड़ी गई स्मेक की कीमत करीब 2 लाख रुपए है। आरोपित अकरम का एनडीपीएस एक्ट में चालान किया गया है। वह इससे पहले भी नारकोटिक्स अधिनियम में जेल जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *