दिल्ली में एस.आई.आर. के ऐलान से आप नेताओं को हुआ फोबिया :भाजपा

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि चुनाव आयोग ने जब से देश भर में एस.आई.आर. का ऐलान किया है तब से दिल्ली में पूर्व सीएम व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनके नेता मनीष सिसोदिया एवं सत्येंद्र जैन व पूर्व मंत्री को फोबिया हो गया है।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अगर क्षेत्र घूमे होते तो उन्हें पता चलता कि कितने सरकारी क्वार्टर खाली हुए हैं। कितने डिमोलिश हुए और वहां नई बिल्डिंग बनीं, कितने लोग शिफ्ट हुए, कितने धोबी घाट शिफ्ट हुए। सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल और आप के पूर्व मंत्री से कहता हूं कि अगर आप में हिम्मत है और आपके आरोपों में दम है तो चुनाव आयोग में एफिडेविट के साथ शिकायत कीजिए।
वीरेंद्र सचदेवा ने बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को इस बात का डर है कि कथित रूप से जिस फर्जी वोटर को दिल्ली में पिछली सरकारों ने पालने और अपना कोर वोटर बनाने का काम किया था, उसका अब पर्दाफाश हो जाएगा। हालांकि भाजपा ने चुनाव के दौरान फर्जी वोटर्स के मामले को बड़ी जोर शोर से उठाई थी। जिसका परिणाम भी हम सभी ने देखा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में देश के हर कोने से चाहें पंजाब हो, बंगाल हो, बिहार उत्तर प्रदेश या फिर उत्तराखंड, हरियाणा हर राज्य के लोगों को और हर भारतीय के पास यहां रहने का अधिकार है। लेकिन अगर कोई अवैध तरीक़े से यहां चोरी चुपके रहने का काम करेगा और चुनाव आयोग उसके ख़िलाफ़ मुहिम चलाएगा तो भाजपा हमेशा उस फैसले का स्वागत करेगी।