डूसू चुनाव : डूसू चुनाव के साथ कॉलेज यूनियन में भी एबीवीपी का दबदबा

0
ntnew-12_18_104401619world news 4

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों में इस बार भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का दबदबा देखने को मिला। कालकाजी स्थित देशबंधु कॉलेज में अध्यक्ष पद पर आर्यन सोनी और उपाध्यक्ष पद पर बिंदु साहनी विजयी रहे।
सचिव पद श्रेया सिंह ने जीता, जबकि संयुक्त सचिव पद पर जतिन खट्टर ने जीत दर्ज की। दो काउंसलर पदों पर नितेश प्रताप सिंह और भौमिक त्यागी ने कब्जा जमाया। भौमिक त्यागी ने पहले ही राउंड से बढ़त बनाए रखी और इससे पहले भी संयुक्त सचिव रह चुके हैं।विवेक विहार स्थित विवेकानंद महिला कॉलेज में भी एबीवीपी का परचम लहराया। हिमांशी सोनी अध्यक्ष, मनीषा उपाध्यक्ष, सिद्दक सैनी सचिव, गरिमा तोमर संयुक्त सचिव और समीक्षा नागर कोषाध्यक्ष चुनी गईं। केंद्रीय काउंसलर पदों पर तनिशा तंवर और वंशिका भड़ाना ने जीत हासिल की।मिरांडा हाउस, हिंदू कॉलेज, श्यामलाल कॉलेज, आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज और एसजीटीबी खालसा कॉलेज समेत कई प्रतिष्ठित कॉलेजों में भी एबीवीपी ने जीत दर्ज की।
श्यामलाल कॉलेज मॉर्निंग में एनएसयूआई को हराकर एबीवीपी ने जीत हासिल की।हालांकि कुछ कॉलेजों में एनएसयूआई और लेफ्ट समर्थित उम्मीदवार विजयी रहे, लेकिन कुल मिलाकर एबीवीपी ने अधिकांश कॉलेजों में अपना वर्चस्व कायम रखा। डीयू के 52 संस्थानों में से 47 कॉलेज डूसू से संबद्ध हैं और यहां छात्र संघ चुनाव डूसू चुनावों के साथ ही होते हैं। जबकि 17 कॉलेज स्वतंत्र रूप से अपने चुनाव कराते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *