कश्मीरी गेट आईएसबीटी से बड़ौत के बीच नई अंतरराज्यीय एसी बस सेवा कितनी खास

0
ntnew-12_12_291338737dtc bus isbt

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में दिल्ली में चल रहे सेवा पखवाड़ा के दौरान दिल्ली सरकार महाराणा प्रताप आईएसबीटी से यूपी के बड़ौत बस डिपो के बीच नई अंतरराज्यीय एसी बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है। रोजाना किफायती किराया दरों पर 6 एसी अंतरराज्यीय बस सेवाएं जनता के लिए उपलब्ध होंगी। धार्मिक पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए जल्द और अधिक अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू होंगी।
इस नई अंतरराज्यीय एसी बस सेवा से दिल्ली और यूपी के बस यात्रियों और छात्रों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि नई एसी बस सेवा दिल्ली के महाराणा प्रताप आईएसबीटी से शुरू होकर खजूरी खास, भजनपुरा, लोनी बस स्टैंड, यूपी बॉर्डर, लोनी, मंडोला, खेकरा, काठा, बागपत, गौरीपुर, सरूरपुर और ट्योढ़ी से होते हुए बड़ौत तक पहुंचेगी। ठीक इसी तरह बड़ौत से दिल्ली आने वाली एसी बसें ट्योढ़ी, सरूरपुर, गौरीपुर, बागपत, काठा, खेकरा, मंडोला, लोनी, लोनी बस स्टैंड/यूपी बॉर्डर, भजनपुरा और खजूरी खास से होते हुए महाराणा प्रताप आईएसबीटी तक आएंगी।
दिल्ली–बड़ौत एसी बस सेवाएं रोजाना सुबह 4 बजकर 50 मिनट, 5 बजकर 20 मिनट और 5 बजकर 50 मिनट पर शुरू होकर दिल्ली से बड़ौत तक जाएंगी। तो वहीं, यूपी के बड़ौत बस डिपो से दिल्ली की तरफ सुबह 7:00 बजे, 7 बजकर 30 मिनट और 8:00 बजे बसें रवाना होंगी। खासकर शाम के समय बस कनेक्टिविटी और ज्यादा मजबूत होगी। दिल्ली से बड़ौत की ओर शाम 5:00 बजे, 5:30 बजे और 6:00 बजे एसी बसें चलेंगी, जबकि बड़ौत से दिल्ली की तरफ 7:30 बजे, 8:00 बजे और 8:30 बजे बसें रवाना होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *