अमेरिका के हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी, दूरसंचार दिक्कतों से सैकड़ों उड़ानें प्रभावित

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: अमेरिका के डलास क्षेत्र के दो हवाई अड्डों पर पहुंचे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। यहां पर 1800 से अधिक उड़ानों में देरी ने यात्रियों की चिंता बढ़ा दी। वहीं, सैकड़ों उड़ानों को रद किया गया है। दरअसल, दूरसंचार में व्यवधान के कारण संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने उड़ानों को रोक दिया। इसके वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री हवाई अड्डे पर बैठे अगले अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने बताया कि स्थानीय टेलीफोन कंपनी के उपकरण में कथित समस्या के कारण यातायात धीमा हो रहा है, जिसमें FAA उपकरण शामिल नहीं हैं। एजेंसी का कहना है कि FAA कारण का पता लगाने के लिए टेलीफोन कंपनी के साथ काम कर रहा है। FAA ने बताया कि डलास फोर्ट वर्थ के लिए उड़ानें रात 11 बजे पूर्वी समय तक और डलास लव फील्ड के लिए कम से कम रात 8:45 बजे तक रोक दी गई है। फ्लाइटअवेयर ने कहा कि एयरलाइनों ने डलास में अपनी 20% उड़ानें रद कर दी हैं। अमेरिकन एयरलाइंस ने 200 से अधिक उड़ानें रद कर दीं और 500 से अधिकत विलंबित हुईं।