मोदी और यूनान के प्रधानमंत्री ने रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की

0
ANI-20240217120802

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-यूनान रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मज़बूत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, नौवहन, रक्षा, सुरक्षा, संपर्क और लोगों के बीच संबंधों जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति का स्वागत किया और भारत-यूनान रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री मित्सोताकिस ने पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र समापन और 2026 में भारत द्वारा आयोजित एआई इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए यूनान का समर्थन दोहराया।
दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने भविष्य में संपर्क में बने रहने पर सहमति भी व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *