विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा पुस्तकालय में प्रधानमंत्री मोदी को समर्पित पुस्तक गैलरी का किया उद्घाटन

नई दिल्ली { गहरी खोज }: दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा पुस्तकालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को समर्पित ‘अपने प्रधानमंत्री को जानें’ पुस्तक गैलरी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट और अन्य विधायक भी उपस्थित रहे।
उद्घाटन के दौरान स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यह एक व्यापक पहल है, जो एक छत के नीचे और एक पुस्तकालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरक जीवन और उनके अद्भुत शासनकाल को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यह गैलरी विभिन्न प्रकार की पुस्तकों को एक साथ लाता है- जो या तो स्वयं प्रधानमंत्री द्वारा लिखी गई हैं या उनके जीवन, शासन और विकसित भारत के उनके संकल्प पर आधारित हैं। गुप्ता ने दिल्लीवासियों से आग्रह किया कि यदि उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोई पुस्तक है, तो उसे दिल्ली विधानसभा के पुस्तक गैलरी में जोड़ा जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस गैलरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन, दृष्टि और शासन को दर्शाने वाली कई महत्वपूर्ण पुस्तकें शामिल हैं। प्रमुख कृतियों में संग्रह में शामिल प्रमुख पुस्तकें हैं एक्ज़ाम वारियर्स, इग्नाइटिंग कलेक्टिव गुडनेस– मन की बात @100, मोदी @20, द इमरजेंसी डायरीज, 370 : डूइंग द अनजस्ट,अंबेडकर एंड मोदी, ज्योतिपुंज, कन्वीनियंट एक्शन, साक्षी भाव, लेटर्स टू मदर–नरेन्द्र मोदी, सामाजिक समरसता, पॉवर विदिन, नरेन्द्र मोदी: ए पॉलिटिकल बायोग्राफी, द मोदी इफेक्ट: नरेन्द्र मोदी की अभियान यात्रा भारत को बदलने की, पीएम स्पीचेस, रिफॉर्म नेशन, प्रोटेक्टिंग अ नेशन, इंडिया की टकेड, लेटर्स टू सेल्फ इंडियन रेनैसां– द मोदी डिकेड, और द आर्किटेक्ट ऑफ न्यू बीजेपी शामिल है।
गुप्ता ने कहा कि ये पुस्तकें पूरे देश से एकत्र की गई हैं। विभिन्न भाषाओं में भी उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह पुस्तक गैलरी समय-समय पर और पुस्तकों के साथ बढ़ता रहेगी। “यह पहल न केवल प्रधानमंत्री की प्रेरक यात्रा को सम्मानित करने का एक तरीका है बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक दीर्घकालिक निवेश भी है। ये पुस्तकें प्रतियोगी परीक्षाओं में परीक्षा उम्मीदवारों के लिए सहायक होंगी, शोधकर्ताओं और विद्वानों को भारत की विकास यात्रा और प्रधानमंत्री की पहलों की गहरी समझ प्रदान करेंगी और विधायकों को शासन और विकसित भारत के दृष्टिकोण को बेहतर समझने में मदद करेंगी,”।
प्रधानमंत्री मोदी के जीवन और दृष्टि पर आधारित विशेष प्रदर्शनी “सेवा ही संकल्प, भारत प्रथम प्रेरणा- 75 वर्ष, एक अनुभव और एक प्रदर्शनी” में दिल्लीवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जो प्रधानमंत्री की प्रेरक यात्रा और योगदान का अनुभव करने में गहरी रुचि दिखा रहे हैं। यह प्रदर्शनी 2 अक्टूबर तक आम जनता के लिए खुली रहेगी।