भारतीय सेना ने पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में किया फील्ड फायरिंग अभ्यास

0
0e84aaeaa561e374e40873294e3bd146

जैसलमेर { गहरी खोज }: जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना के बैटल एक्स डिवीजन ने एनुअल फील्ड फायरिंग अभ्यास के दौरान अपनी दमदार सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सेना के जांबाजों ने इंफेंट्री हथियारों से फोकस, फोर्टिट्यूड और फायर पावर का शानदार परिचय दिया।
अभ्यास के दौरान भारतीय सेना ने नई पीढ़ी के हथियारों और आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए सर्वोच्च कॉम्बैट इफेक्टिवनेस दिखाई। इस युद्धाभ्यास से सेना ने अपनी शानदार तैयारी को दर्शाया। सेना ने अपने आधुनिक हथियारों के साथ फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास किया। इस दाैरान सेना के जांबाजों ने असॉल्ट राइफल, इन्फैंट्री राइफल, लाइट मशीन गन, हैवी मशीन गन, स्नाइपर राइफल, उच्च-सटीकता राइफल, अंडर-बाररेल, ग्रेनेड लांचर, मोर्टार (लघु/मध्यवर्ती), एंटी-टैंक, रॉकेट प्रणालियां, पर्सनल डिफेंस वैपन्स (पिस्टल/साइड आर्म), नाइट-विजन और थर्मल साइटिंग उपकरण, ड्रोन, निगरानी उपकरण और कम्युनिकेशन और नेविगेशन उपकरण (रेडियो, जीपीएस, कमांड यूनिट) का सफल प्रदर्शन कर अपनी ताकत दिखाई।
पोकरण की रणभूमि भारतीय हथियारों की गर्जना से गूंज उठी। फील्ड फायरिंग अभ्यास ताकत, जोश और अनुशासन का प्रतीक बना। सेना के इस प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित किया कि भारतीय सेना सीमाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सेना ने साफ किया कि सीमा पर शांति बनाए रखना उसकी प्राथमिकता है, लेकिन हर परिस्थिति के लिए आक्रामक अंदाज में तैयार रहना ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *