सीबीआई ने पूर्व परीक्षा नियंत्रक और सचिव रहे जीवनलाल ध्रुव सहित पांच लोगों को किया गिरफ्तार

रायपुर { गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाला मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को लोक सेवा आयोग की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक, पीएससी के सचिव रहे पूर्व आईएएस जीवनलाल ध्रुव और उनके बेटे सुमित ध्रुव समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।इसके बाद रायपुर जिला एवं सत्र न्यायालय की विशेष अदालत में पेश किया गया। सीबीआई ने आज इसी मामले में आरती वासनिक, निशा कोसले, दीपा आदिल, सुमित ध्रुव और जीवन किशोर ध्रुव को गिरफ्तार किया। इससे पूर्व सीबीआई ने 18 नवंबर को तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और श्री बजरंग पावर एंड इस्पात के तत्कालीन निदेशक श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद 10 जनवरी को पांच और आरोपितों जिनमें तत्कालीन अध्यक्ष तमान सिंह सोनवानी के भतीजे, डिप्टी कलेक्टर के रूप में चयनित नितेश सोनवानी और तत्कालीन डिप्टी परीक्षा नियंत्रक ललित गणवीर , सीजीपीएससी को गिरफ्तार किया गया। इसी वर्ष 12 जनवरी को शशांक गोयल और भूमिका कटियार (दोनों डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित) और साहिल सोनवानी (डिप्टी एसपी पद के लिए चयनित) को गिरफ्तार किया गया है। वर्तमान में सभी आरोपित रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं।