भाकियू अराजनैतिक ने किसान समस्या पर पंचायत के बाद डीएम को सौंपा ज्ञापन

0
1e9363c7b208ab29cb1927f266ba7de2

औरैया { गहरी खोज }: भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक (भाकियूए) संगठन ने किसानाें की लगातार बढ़ती समस्याओं को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर पंचायत आयोजित की। इस मौके पर किसान नेताओं ने चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी को सौंपा और इसे मुख्यमंत्री को भेजे जाने की बात कही।
संगठन के नेताओं ने कहा कि किसानों को खाद की किल्लत, बिजली संकट, आवारा पशुओं की समस्या और सड़कों के किनारे फैली झाड़ियों से जूझना पड़ रहा है। जिला प्रवक्ता डॉ. धीरेंद्र सिंह सेंगर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह ने स्पष्ट किया कि डीएपी व यूरिया की कमी, 15 से 18 घंटे बिजली आपूर्ति, आवारा पशुओं को गौशालाओं में भेजने के लिए अभियान और विलायती बबूल की सफाई किसानों की प्रमुख मांगें हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान न हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
किसान पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि खाद संकट, बिजली कटौती, नहरों में पानी की कमी और उपज का उचित मूल्य न मिलना किसानों की सबसे बड़ी समस्याएं हैं। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि इन मुद्दों पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और सम्बंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। किसानों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन शीघ्र ठोस कदम उठाएगा, अन्यथा आंदोलन अपरिहार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *