जो अस्पताल मानकों पर खरे नहीं उतरेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी: ब्रजेश पाठक

0
03c0a012a17d4370ab8f0251b36a5d9b

जौनपुर { गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को कहा कि जिले में यदि कोई भी अस्पताल मानकों पर खरा नहीं उतरता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपमुख्यमंत्री अपने एक दिवसीय दाैरे पर जिले में पहुंचने के बाद कई स्थानाें का निरीक्षण कर मातहताें काे निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने सबसे पहले नवनिर्मित पुलिस लाइन के भवन का निरीक्षण किया। इसके बाद मातापुर की मलिन बस्ती में बने आवासों को देखा और वहां के लोगों से जानकारी ली। जिला अस्पताल पहुंचकर उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, सामान्य वार्ड और दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से जिला अस्पताल का हाल और यहां से मिलने वाली चिकित्सा सुविधा के बारे में पूछताछ की। पत्रकारों से बात करते हुए उन्हाेंने बताया कि जनपद में एक बड़ी समीक्षा बैठक जनप्रतिनिधियाें के साथ करेंगे। हमारी सरकार जिले के विकास और कानून व्यवस्था काे सुचारू रूप से चलाने के प्रतिबद्ध है। इसके लिए बैठक करके सभी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएगा। इस दाैरान सीटी स्कैन की समस्या काे लेकर मामला संज्ञान में आने पर उपमुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियाें निर्देशित किया कि पत्रकारों की शिकायत पर तत्काल जांच कर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन की सुविधा आम जनता और चिकित्सकों दोनों को उपलब्ध होनी चाहिए। अवैध अस्पतालों के संचालन पर पूछे गए सवाल पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों की जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *